आज दिनांक 24 जुलाई 2022 को ऐतिहासिक नगर पंचायत कंपिल जनपद फर्रुखाबाद में आम आदमी पार्टी के जिला सह प्रभारी अदनान साहब के कुशल नेतृत्व में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से एडवोकेट अजीम हुसैन साहब को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में नवनियुक्त सभी वार्ड अध्यक्ष साथियों के साथ नगर प्रभारी एडवोकेट अमित शाक्य जी जिला सह प्रभारी ब्रजनंदन शाक्य जी एवं उपाध्यक्ष नदीम भाई की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
सभी साथियों ने मध्य प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी निकाय चुनाव में जीत दर्ज कराने का प्रण लिया। बैठक में सभी वार्ड अध्यक्ष क्रमशः जितेंद्र जाटव,जमालुद्दीन अली,जयवीर यादव,विवेक बाथम,हरीश कठेरिया,मोहम्मद मुनअसर अली,अरविंद कठेरिया,दीपक पाठक,मुस्तकीम अली एवं अनुज राजपूत आदि शामिल रहे।
फर्रुखाबाद:नगर पंचायत कम्पिल में आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न। एड० अजीम हुसैन बने नगर अध्यक्ष
