फर्रुखाबाद: कायमगंज में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न हुई

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को जनपद फर्रुखाबाद में विधानसभा कायमगंज के अंतर्गत मऊ रशीदा बाद में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री साब भाई के आवास पर आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद की एक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक की अध्यक्षता श्री शाहब भाई ने की जिला अध्यक्ष नीरज प्रताप के द्वारा जिला कार्यकारिणी के सहयोग से पूर्व बसपा नेता श्री प्रेम बाबू गौतम को एससी एसटी प्रकोष्ठ का फर्रुखाबाद का जिला अध्यक्ष बनाया गया श्री प्रेम बाबू के साथ बलवीर सिंह गौतम सर्वेश गौतम राजेंद्र सिंह गौतम नीरज कुमार जाटव राजेश्वर कठेरिया राजीव कुमार माथुर सूरज पाल जाटव सुशील कुमार जाटव कंपिल से जितेंद्र कुमार तथा वीरेंद्र सिंह एवं नाहर सिंह आदि बसपा नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली और सभी ने पार्टी में पदाधिकारी बन कर आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इसी के साथ विधानसभा कायमगंज मे एक मजबूत संगठन खड़ा करने के उद्देश्य से निकाय,, चुनाव को देखते हुए क्योंकि कायमगंज में दो नगर पंचायतें शमशाबाद और कमपिल एवं एक नगरपालिका कायमगंज आती है,
जिला कोषाध्यक्ष आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद श्री बृजनंदन शाक्य को विधानसभा अध्यक्ष कायमगंज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। एवं जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नदीम शाह जी को विधानसभा प्रभारी बनाया गया।
विधानसभा कायमगंज में युवा प्रकोष्ठ में अभिषेक शर्मा को अध्यक्ष एवं गुरमीत सिंह को महासचिव नियुक्त किया गया छात्र प्रकोष्ठ में विधानसभा कायमगंज से विनय शाक्य को अध्यक्ष बनाया गया एवं रत्नेश कुमार शाक्य को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में दिलीप कुमार को महासचिव बनाया गया।
श्री रजी खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ विधानसभा कायमगंज का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया एवं इन्हीं के साथ निजामुद्दीन सलमान को विधानसभा महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बनाया गया।

विधानसभा कायमगंज में किसान प्रकोष्ठ में श्री अमर सिंह जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तैयब अली को महासचिव एवं मनीष चौहान को उपाध्यक्ष बनाया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिले की मुख्य कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया तथा सभी को माला पहनाकर के बधाई दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के सह प्रभारी अदनान सहा जिला महासचिव कुलदीप सिंह कोषाध्यक्ष बृजनंदन शाक्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नाजिम हसन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष साहब भाई जिला उपाध्यक्ष अवनीश शाक्य जी खेल प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं रमन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा मंच आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।