फर्रुखाबाद:आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद जिला कार्यकारिणी घोषित

फर्रुखाबाद, 11 अगस्त 2022 को जिला अध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की, आम आदमी पार्टी टीम में काम, अनुभव, युवा जोश को वरीयता देते हुए, कई इंजीनियर, आईआईटी, वीटेक ,एमटेक ,वरिष्ठ वकील, समाजसेवियों तथा युवाओं का सामंजस्य रखा गया। कार्यकारणी के गठन में वरिष्ठ समाजसेवी तकनीकी निपुण और अनुभवी तथा युवा जोश को समान रूप से पूर्ण अवसर प्रदान करने का प्रयास किया गया है । पार्टी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी जाने-माने समाजसेवी नदीम शाह को दी गई, महासचिव की जिम्मेदारी युवा क्रांतिकारी पूर्व सैनिक ठाकुर कुलदीप सिंह और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता, अनुभवी बृजनंदन शाक्य को मिली, उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एमटेक कंप्यूटर साइंस, एडवोकेट प्रतीक पाल, डॉ रमाकांत कुशवाहा ,रजनीश कुमार और सतीश यादव प्रधान को दी गई मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार हरी प्रताप सिंह संभालेंगे , सोशल मीडिया आईटी सेल की जिम्मेदारी लंबे समय से आईटी क्षेत्र में काम करने वाले अंकित शाक्य और उनकी टीम को दी गई है । ऑडिटर की जिम्मेदारी आडती और एमआर अमरदीप उर्फ बाबू को प्रदान की गई। संगठन मंत्री के पद पर युवा साथी अभय यादव, बिलाल अहमद, शिवम सक्सेना, जाने-माने समाजसेवी, जितेंद्र दीक्षित , राजीव शाक्य तथा आईआईटी एमटेक इंजीनियर जीसी कटियार साहब पूर्व निदेशक ओएनजीसी को मिली है। पार्टी विस्तार हेतु कार्यकारी सदस्य में हरिशंकर ,जगतपाल सिंह ,साजिद खान, हृदेश कुमार ,सचिन वर्मा ,अयूब सिद्दीकी ,रोहित गौतम और नदीम जी को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ वकील , जाने-माने समाजसेवी क्रांतिकारी ,अनुभवी एडवोकेट लक्ष्मण सिंह जी ,मोइनुद्दीन साह उर्फ अदनान और इंजी नीरज प्रताप शाक्य को दी गई है । नई और युवा टीम के साथ आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने कार्यकारी घोषित करते हुए बताया कि जल्द ही विधानसभा , नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लॉक स्तर की घोषित कार्यकारिणी को पूर्ण किया जाएगा और समस्त प्रकोष्ठो का पुनर्गठन होगा । सभी विधानसभा ,नगर पालिका, नगर पंचायत ,कार्यकार्णी तथा प्रकोष्ठो मैं काबिलियत के आधार पर जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा और पार्टियों की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए विस्तृत रूपरेखा जमीन पर लागू की जाएगी ।