फर्रुखाबाद:एसएन साध ट्रस्ट के बैनर तले तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का होगा आयोजन

21 फरवरी 2024 एसएन साध ट्रस्ट के बैनर तले शुक्रवार से तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डॉ. सुबोध वर्मा सहित चार डाक्टर है जिसके माध्यम से मरीज देखकर जरुरत के हिसाब से कृत्रिम उपकरण मुहैया कराये जाऐगें। इस बार कटे हुए हाथ वाले दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध कराये जाएगें। यह जानकारी समाजसेविका एंव भाजपा नेत्री डॉ. रजनी सरीन ने नाला मछरट्टा स्थित एक हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान दी। डॉ. सरीन ने बताया कि एसएन साध ट्रस्ट के बैनर तले तीन दिवसीय 23,24 एंव 25 फरवरी तक निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में इलाज के लिए मरीजों को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लाना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी आदि उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेगें। इस बार विशेष रूप से कृत्रिम हाथ भी लगाए जाएंगे वहीं कम सुनने वालों को आधार कार्ड पर कान मशीन दी जाएगी। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुबोध वर्मा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखर सक्सेना, फिजिशियन डॉ. कार्तिकेय सिंह व डॉ. केजी बाथम, डॉ शिवांगी आदि चिकित्सक सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उदय कश्यप,चमकेश साध आदि सहित कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।