फर्रुखाबाद:भारतरत्न संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

फर्रुखाबाद ,आज 06 दिसंबर 22 को भारतरत्न संविधान निर्माता डा. भीमराव रामजी आंबेडकर की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमे जेल अधीक्षक श्री भीमसैन मुकुंद ने बाबा साहेब के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । कारागार के सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवम बंदियों ने भी बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पण किया । जेल अधीक्षक ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की बाबा साहेब ने हर मुसीबत का सामना करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखते हुए जीवन भर कार्य किए। उनके साथ अनेकों दुर्व्यवहार होते हुए भी उन्होंने संविधान लिखते समय कानून बनाते समय स्वयं किसी दुर्भावना को मन में नही रखा। बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र – शिक्षित बनो, संगठित रहो , संघर्ष करो। ये ही जीवन के मूल मंत्र है। कार्यक्रम में डा. विजय अनुरागी जेल चिकित्साधिकारी, श्री अखिलेश कुमार जेलर, श्री शैलेश सोनकर, अखिलेश मिश्रा, श्रीमती कृष्णा कुमारी उपकारापाल, श्री यादवेंद्र मोहन फार्मासिस्ट, श्री रामकुमार प्रशिक्षक , महिला जेल वार्डर नगमा, सिया दुलारी, जॉली , हेमलता, मनीषा , श्री महातम ट्यूबवेल ऑपरेटर एवम हेड जेल वार्डर तथा जेलवार्डर उपस्थित रहे।