फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 फरवरी 2025 को पवन आयल मिल्स कम्पाउण्ड, बढ़पुर में संत शिरोमणि बाबा संत गाडगे जी महाराज के जीवन पर एक गोष्ठी का आयोजन निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप द्वारा आयोजित की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता द्वारा संत गाडगे जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा किये गये सामाजित कार्यो को विस्तार से बताया इसके साथ ही वहाँ पर उपस्थित श्री अमरनाथ कश्यप जी नें कहा कि संत गाडगे जी महाराज गौतम बुद्ध की भांती पीड़ित मानवता की सहायतार्थ तथा समासेवा के लिए उन्होनें 1 फरवरी 1905 को गृहत्याग किया। गाडगे दया, करूणा, भार्तभाव, सममेत्री, मानव कल्याण, परोपकार, दीनहीनों के सहायतार्थ आदि गुणोंके भंडार बुद्ध के अवतार जैसे थे। वह गृहत्याग से लेकर 1917 तक साधक अवस्था में रहे।
श्री बाबूराम बाथम नें कहा कि संत गाडगे जी महाराज द्वारा स्वच्छता एवं शिक्षा की वीड़ा उठानें के उपरान्त जो धन गांवों वालों से उन्हें प्राप्त होता था उसे वह सामाजिक विकास कार्य में लगाया करते थे। श्री कैलाश शंकर कनौजिया द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनकें द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों में मुख्यतः संत गाडगे जी द्वारा जो भी धन उन्हे गांव वालों से दान के पैसों से महाराष्ट्र के कोनें-कोनें में अनेंक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालयों, चिकित्सालयों एवं छात्रावासों का निर्माण करवाया। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित राजवती बाथम डायरेक्टर उ०प्र० आलूम विपरण विकास समिति, जंगाली लाल बाथम पूनम कश्यप, दुर्गेश कश्यप महिला मोर्चा निषाद पार्टी, देशराज कश्यप, अनिल वर्मा, जितेन्द्र कनौजिया, श्रीनिवास श्रीवास्तव, मुनेश चन्द्र मिश्रा, सुरेन्द्र पुजारी, इन्द्र कश्यप, सागर कश्यप, कुलदीप एडवोकेट, मुनीश कश्यप उपाध्यक्ष, सुबोध कुमार कठेरिया, प्रदीप सक्सेना, सुरेश कश्यप, ज्ञानेन्द्र टिन्कू जंगाली लाल बाथम आदि लोगों नें संत गाडगे जी महाराज के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
रिपोर्ट-धर्मवीर सिंह (प्रदेश प्रभारी)