फर्रुखाबाद:अन्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रम विभाग द्वारा गोष्ठि का आयोजन कराया गया 

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 मई 2025 अन्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रम विभाग द्वारा गोष्ठि का आयोजन कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। गोष्ठि में उपस्थित सेवायोजकों एवं श्रमिकों से आव्हान किया कि सेवायोजक अपने प्रतिष्ठान पर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य नही करायेगे और श्रमिक के माता-पिता अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी प्रतिष्ठान स्वामी के यहां पर कार्य नही करने देगे। सभी सेवायोजक अपने कर्मचारियों को उनकी निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी का भुगतान नही करेगे और उनकों सवेतन साप्ताहिक अवकाश भी मुहैया करायेगे। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा निर्माण कार्य में लगे श्रमिको से आव्हान किया कि वह किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन कराकर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

Leave a Comment