(द दस्तक 24 न्यूज़) , 08 जुलाई 2024 जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा में हैंडपंप मरम्मत में राजेपुर व शमशाबाद ब्लॉक की स्थिति खराब पाई गई, प्लेटफार्म बनाने में नवाबगंज ब्लॉक सबसे पीछे पाया गया जिलाधिकारी द्वारा 02 दिन में अभियान चलाकर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिये। जनपद में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट की स्थिति स्टेट एवरेज से कम पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट कराया जाये। सभी मलेरिया इंस्पेक्टर अपने अपने कार्यक्षेत्र में रहे व पिछले 03 माह में किये गये कार्यो का विवरण प्रस्तुत करे। डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग कराये, झाड़ियों व घास की कटाई कराये, कृषि विभाग को निर्देशित किया कि सभी किसानों को खरपतवार हटाने के लिये प्रेरित करे,बीएसए सभी विद्यालयों में घास व झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित करे, सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि अपने अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखे सभी अस्पतालों में एन्टी रैबीज व एन्टी स्नैक वैक्सीन उपलब्ध रहे। सभी अधिकारी सफाई की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।