(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में एनकोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के स्कूलों व कालेजों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जनपद में कोई भी नशा मुक्ति केंद्र नही है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मादक पदार्थों की बिक्री करने बालो पर प्रभावी कार्यवाही की जाये, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर सघन अभियान चलाया जाये, आबकारी विभाग को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया गया,अंतर्जनपदीय सीमा पर चेकिंग बड़ाई जाये बैठक में आबकारी अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनकोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
