फर्रुखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आधार अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन 

(द दस्तक 24 न्यूज़) , आज 27 जून 2024 जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह की अध्यक्षता में आधार अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में किया गया,बैठक में आधार नामांकन पैकेट्स के सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की गई,बैठक में बताया गया कि जिले में 97 प्रतिशत आधार का कवरेज है जिसका कारण छोटे बच्चों का आधार न बना होना है।

 जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक क्षेत्र में सर्वे कर 0 से 05 वर्ष तक के कितने बच्चो के आधार बने है और कितने के आधार नही बने है इसकी सूची तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ मिलकर अभियान चलाये व ग्रामवार कैम्प लगाकर जुलाई माह तक 100 प्रतिशत आधार बनवाये,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ये सुनिश्चित करे कि सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने बाले बच्चो के आधार वही बनाये जाये,डाक विभाग को निर्देशित किया कि वह अपनी 14 टीमें डी पी ओ को उपलब्ध कराए जिससे ब्लॉकवार 02 -02 टीमें लगाकर आधार बनाये जा सके, बी एस ए को निर्देशित किया गया कि वह अपने सभी स्कूलों में सभी बच्चों का आधार बनवाना सुनिश्चित करे जनपद में जिन पात्र व्यक्तियों पर राशनकार्ड नही है उनकी सूची बनाकर 15 दिन में उनका आवेदन कराया जाये, जनपद में फैमिली आई डी का कोई भी आवेदन लंवित न रहे, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment