फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़)13 जनवरी 2025 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को गाली देकर अपमानित करने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी हो गई है। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना मऊदरवाजा पुलिस को तहरीर दी है। नितिन ने पुलिस को अवगत कराया कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम नीवलपुर निवासी रंजीत शाक्य पुत्र स्वर्गीय काली चरन ने सोशल मीडिया पर बाबा साहब को गंदी गाली देने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिससे बाबा साहब को मानने वाले लोगों में काफी रोष है बवाल होने की संभावना है उक्त व्यक्ति द्वारा साजिश के तहत समाज में शांति भंग कर दंगा भड़काने के मकसद से बाबा साहब को अपमानित कर गाली गलौज किया गया है। जिसका मेरे पास स्क्रीनशॉट भी है। नितिन गौतम ने मुकदमा दर्ज न होने पर पार्टी के द्वारा आंदोलन व प्रदर्शन करने की दी चेतावनी।