फर्रुखाबाद, आज 04. फरवरी.23 को कारागार मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में उ.प्र. ग्लोबल समिट 2023 हेतु निवेशकों से संपर्क व संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गौरव अग्रवाल एम.डी., लाटेरा होम ग्रुप, रोहित गोयल चेयरमैन भारतीय औधौगिक एसोसिएशन एवम एम.डी. फर्रुखाबाद टेक्सटाइल पार्क प्रा.लि. फर्रुखाबाद। हिमांशु शाक्य प्रबंधक, शिवरतन,राजकुमार गौतम और हुकुम सिंह गौतम, गौतम बुद्धा डेवलपमेंट सोसायटी फर्रुखाबाद द्वारा भाग लिया गया । कार्यक्रम में जेल उत्पाद की प्रदर्शनी लगा कर जेल निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया । संपर्क व संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भीमसैन मुकुंद जेल अधीक्षक द्वारा निवेशकों को समझाया गया कि उनके द्वारा जेल उत्पाद में किया गया निवेश किस प्रकार से समाज के लिए व्यक्ति विशेष के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। जेल अधीक्षक ने बताया की कारागार में बंदियों को ओ.डी.ओ.पी के अंतर्गत गौतम बुद्ध डिप्लॉपमेंट सोसायटी फर्रुखाबाद के माध्यम से बंदियों को ब्लॉक प्रिंटिंग के कार्य का प्रशिक्षण दिलाया गया है , कुछ बंदी ऐसे भी है जो जेल के बाहर ब्लॉक प्रिंटिंग का ही कार्य करते थे। कारागार में सिलाई यूनिट की क्रियाशील है । बंदियों द्वारा मास्क और राष्ट्रीय झंडा निर्माण बड़े पैमाने पर किया बंदी सिलाई के कार्य में निपुण है जेल बाहर फैक्ट्री सिलाई का ही कार्य करते थे। 45 बंदियों को ब्लॉक प्रिंटिंग की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है । महिला बंदियों को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान फर्रुखाबाद की प्रशिक्षक हसनात सिद्दकी द्वारा कढ़ाई बुनाई एवम रंगाई के कार्य का प्रशिक्षण विगत माह में करवाया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया किसी भी व्यक्ति का अपराध की तरफ उसके मुड़ने का एक कारण उसके पास हुनर की कमी और रोजगार का ना होना भी है । हमने राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, एनजीओ के माध्यम बंदियों गुणवत्ता परक प्रशिक्षण करवाया गया है। बंदियों द्वारा जेल में ही एलईडी बल्ब बनाए जा रहे है जिसकी गुणवत्ता अच्छी है बाजार से सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है , एलईडी बल्ब की 6 माह और 12 की गारंटी भी है । बल्ब 15 वॉट और 18 वॉट की क्षमता में अल्फा वर्जन और आर सी वर्जन में उपलब्ध है । जिसकी कीमत निम्नवत है । 15 वॉट (अल्फा) 6 माह गारंटी कीमत रु120.00, 18 वॉट (अल्फा) 6 माह गारंटी कीमत रु145.00, 15वॉट ( आरसी) गारंटी 12 माह कीमत रु 150.00 और 18 वॉट (आरसी) गारंटी 12 माह कीमत रु 195.00 निर्धारित की गई है । ये कीमत अभी शुरुआती है । बड़ी मात्रा में उत्पादन करने पर ये कीमत और कम हो सकती है । लाटेरा होम ग्रुप ने अपने कार्य को बंदियों द्वारा करवाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। इसी प्रकार श्री हिमांशु शाक्य द्वारा अपना ब्लॉक प्रिंटिंग का कार्य बंदियों के माध्यम से कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई तथा जेल में ब्लॉक प्रिंटिंग के कार्य की सराहना की गई । सभी आगंतुकों द्वारा जेल की पाकशाला में बन रहे भोजन की प्रक्रिया को भी देखा । जेल के भोजन की खूब तारीफ की गई ।
फर्रुखाबाद, आज 04. फरवरी.23 को कारागार मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में उ.प्र. ग्लोबल समिट 2023 हेतु निवेशकों से संपर्क व संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया सीसी । जिसमे श्री गौरव अग्रवाल एम.डी., लाटेरा होम ग्रुप,श्री रोहित गोयल चेयरमैन भारतीय औधौगिक एसोसिएशन एवम एम.डी. फर्रुखाबाद टेक्सटाइल पार्क प्रा.लि. फर्रुखाबाद ।हिमांशु शाक्य प्रबंधक, शिवरतन,राजकुमार गौतम और हुकुम सिंह गौतम, गौतम बुद्धा डेवलपमेंट सोसायटी फर्रुखाबाद द्वारा भाग लिया गया । कार्यक्रम में जेल उत्पाद की प्रदर्शनी लगा कर जेल निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया । संपर्क व संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भीमसैन मुकुंद जेल अधीक्षक द्वारा निवेशकों को समझाया गया कि उनके द्वारा जेल उत्पाद में किया गया निवेश किस प्रकार से समाज के लिए व्यक्ति विशेष के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। जेल अधीक्षक ने बताया की कारागार में बंदियों को ओ.डी.ओ.पी के अंतर्गत गौतम बुद्ध डिप्लॉपमेंट सोसायटी फर्रुखाबाद के माध्यम से बंदियों को ब्लॉक प्रिंटिंग के कार्य का प्रशिक्षण दिलाया गया है , कुछ बंदी ऐसे भी है जो जेल के बाहर ब्लॉक प्रिंटिंग का ही कार्य करते थे। कारागार में सिलाई यूनिट की क्रियाशील है । बंदियों द्वारा मास्क और राष्ट्रीय झंडा निर्माण बड़े पैमाने पर किया बंदी सिलाई के कार्य में निपुण है जेल बाहर फैक्ट्री सिलाई का ही कार्य करते थे। 45 बंदियों को ब्लॉक प्रिंटिंग की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है । महिला बंदियों को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान फर्रुखाबाद की प्रशिक्षक हसनात सिद्दकी द्वारा कढ़ाई बुनाई एवम रंगाई के कार्य का प्रशिक्षण विगत माह में करवाया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया किसी भी व्यक्ति का अपराध की तरफ उसके मुड़ने का एक कारण उसके पास हुनर की कमी और रोजगार का ना होना भी है । हमने राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, एनजीओ के माध्यम बंदियों गुणवत्ता परक प्रशिक्षण करवाया गया है। बंदियों द्वारा जेल में ही एलईडी बल्ब बनाए जा रहे है जिसकी गुणवत्ता अच्छी है बाजार से सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है , एलईडी बल्ब की 6 माह और 12 की गारंटी भी है । बल्ब 15 वॉट और 18 वॉट की क्षमता में अल्फा वर्जन और आर सी वर्जन में उपलब्ध है । जिसकी कीमत निम्नवत है । 15 वॉट (अल्फा) 6 माह गारंटी कीमत रु120.00, 18 वॉट (अल्फा) 6 माह गारंटी कीमत रु145.00, 15वॉट ( आरसी) गारंटी 12 माह कीमत रु 150.00 और 18 वॉट (आरसी) गारंटी 12 माह कीमत रु 195.00 निर्धारित की गई है । ये कीमत अभी शुरुआती है । बड़ी मात्रा में उत्पादन करने पर ये कीमत और कम हो सकती है । लाटेरा होम ग्रुप ने अपने कार्य को बंदियों द्वारा करवाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। इसी प्रकार श्री हिमांशु शाक्य द्वारा अपना ब्लॉक प्रिंटिंग का कार्य बंदियों के माध्यम से कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई तथा जेल में ब्लॉक प्रिंटिंग के कार्य की सराहना की गई । सभी आगंतुकों द्वारा जेल की पाकशाला में बन रहे भोजन की प्रक्रिया को भी देखा । जेल के भोजन की खूब तारीफ की गई ।