फर्रुखाबाद : सरकार जहां मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए नए – नए कानून बना रही है व मादक पदार्थों की तस्करी के लिए जगह – जगह चेकिंग व छापेमारी की जा रही है , इस सबके बावजूद देश – प्रदेश मैं लगातार मादक पदार्थ तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है , मादक पदार्थ तस्करी के बारे में आए दिन अखबारों व टीवी पर ख़बरें पढ़ने और देखने को मिल ही जाती हैं अभी हाल ही में बिहार के अंदर मादक पदार्थ (शराब) के सेवन से कई लोगों की जान चली गई जिससे कई परिवार बर्बाद और बेघर हो गये । इस सबके बावजूद भी मादक तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है और बेखौफ होकर अपराधी मादक तस्करी करने एवं आमलोगों की जान – माल ( जिन्दगियों ) से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं । किसी न किसी परिवार का कोई न कोई सदस्य इन मादक पदार्थों के चक्कर में पड़कर अपनी जिंदगी व अपने परिवार की खुशियों को बर्बाद कर लेता है । फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल परिवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराधियों व अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल की , इसी क्रम में मदनपुर चौकी कोतवाली मोहम्मदाबाद की पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा क्षेत्र के ही अभियुक्त चंदन कुमार डागी पुत्र स्वर्गीय भीखू प्रसाद डागी निवासी ग्राम राजपुर थाना राजपुर , जिला चतरा , प्रदेश झारखंड को 4 किलो अफीम , दो मल्टीमीडिया मोबाइल व 2100 सो रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा बरामद की गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 80 लाख रुपए की बताई जा रही है । बरामद किए गए मादक पदार्थ एवं रुपयों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक व वैधानिक कार्रवाई शुरु की जा रही है ।