फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विकास कार्यक्रम के तहत एक मेगा कैंप का हुआ आयोजन ?

 फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 07 जनबरी 2025 को बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) फर्रुखाबाद संस्थान में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विकास कार्यक्रम के तहत एक मेगा कैंप का आयोजन कराया गया जिसमे मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला उ‌द्योग केंद्र फर्रुखाबाद, श्री जौहरी जी व अग्रणी जिला प्रबंधक श्री वी०डी० वर्मा जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संसथान के निदेशक श्री ओमेन्द्र सिंह जी ने सभी अतिथियों व कैंप में आये सभी अभ्यर्थियों का स्वागत किया । इस अवसर पर अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला उ‌द्योग केंद्र फर्रुखाबाद, श्री जौहरी जी व संस्थान के निदेशक श्री ओमेन्द्र सिंह जी ने ” मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की और बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में रु० 05 लाख तक ऋण लिया जा सकता है जिसमें सरकार कि तरफ से ब्याज में पूर्ण रूप से छूट रहेगी। निदेशक महोदय ने अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और अधिक से अधिक संख्या में इस योजना के अंतर्गत ऋण आवेदन करने को कहा गया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक, जिला उ‌द्योग केंद्र, श्री आज़म खान व समस्त आरसेटी स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Comment