फर्रुखाबाद:मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थल को लेकर हुई बैठक दिए गए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 06 फरवरी 2025 मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आज दिनांक 6 फरवरी को अपराह्न 4:30 बजे गोवंश आश्रय स्थल की बैठक का आयोजन किया गया,आयोजित बैठक में गौशालाओं के समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया की प्रत्येक दिवस गौवंशो को भूसा दाना व हरे चारे खिलाने की फोटो ग्राफ गोपालक से लेकर जनपद पर उपलब्ध कराई जाएं। बड़े गोवंशों को छोटे गोवंश से अलग रखा जाए, छायादार वृक्ष लगाए जाएं, सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाएं गौशाला में गोवंश की संख्या के अनुसार गोपालक की तैनाती की जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक माह उनके मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करें कि ग्राम सचिव प्रत्येक दिवस गौशालाओं में जाएं। आयोजित बैठक में जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।