फर्रुखाबाद: सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत बर्ष 2024-25 गवर्निंग बोर्ड की बैठक हुई।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 06 सितंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत बर्ष 2024-25 गवर्निंग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया,बर्ष 2023-24 के कार्यो की समीक्षा की गई व 2024-25 में योजना के तहत कराये जाने बाले कार्यो की स्वीकृति ली गई।

 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि शासनादेश के अनुसार आत्मा की बैठक प्रत्येक तिमाई कराई जाये व उस बैठक में एटीएम व बीटीएम के कार्यों की समीक्षा की जाये, कृषि वैज्ञानिकों का किसानों के यहाँ भ्रमण कराया जाये, प्रगतिशील किसानों को गाँवो में किसान गोष्ठियों में ले जाया जाये, कृषि विभाग किसानों का श्रेणी के अनुसार चिन्हीकरण कर सूची बनाये, सभी किसानों को एक्सपर्ट के माध्यम से प्रशिक्षित करे, किसान आर्गेनिक खेती से जुड़े, रासायनिक खाद व कीटनाशक का कम से कम प्रयोग करे,कृषि विभाग हर ब्लॉक में 05 जगह चिन्हित कर आर्गेनिक खेती कराये, कृषि विभाग आर्गेनिक खेती का व्यापक प्रचार प्रसार कराये, कृषि विज्ञान केंद्र का सहयोग ले, कृषि विभाग ऐसे किसानों की सूची बनाकर उनका सहयोग करे जो स्वंय आर्गेनिक खेती कर रहे है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, पी0डी0 डी आर डी ए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी व संवंधित अधिकारी व कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।