फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मेला रामनगरिया में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु गठित समितियों की बैठक का हुआ आयोजन

(द दस्तक 24 न्यूज़)02 जनवरी 2025 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में मेला रामनगरिया में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु गठित समितियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेले में आयोजित होने बाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समयसारिणी 07 तारीख तक बनाकर जारी करे, अभी तक मनोरंजन क्षेत्र, टेंट व साइकिल स्टैंड की कोई निविदा प्राप्त नही हुई है, जिलाधिकारी द्वारा उक्त निविदाओं को दोबारा जारी करने के लिये निर्देशित किया गया, मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई शौचालयों में नियमित सफाई कराने,मेला क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी रखने, एम्बुलेंस की तत्काल तैनाती व पैंटून पुल के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

 जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला व्यवस्थित ढंग से लगाया जाये व विकास प्रदर्शनी में लगने बाले स्टॉल पूरे समय लगे, जिला पूर्ति अधिकारी को मेला क्षेत्र में एलपीजी की आपूर्ति के लिये 02 एजेंसियों को नामित करने व पूर्ति निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिये निर्देशित किया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत, अग्निशमन अधिकारी, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,मेला मजिस्ट्रेट व मेला क्षेत्राधिकारी को सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया गया, विद्युत विभाग को  मेला क्षेत्र में अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की नियमित रूप से ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

  पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में फायर विग्रेड व पीआरवी की गाड़ी स्थाई रूप से लगाने व स्नान दिवसों पर अतिरिक्त महिला पुलिस की ड्यूटी लगाने  के लिये निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार,जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर रजनीकांत,वरिष्ठ कोषाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment