फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की वैठक का किया आयोजन।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 फरवरी 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की वैठक का आयोजन किया गया बैठक में डीएफओ ने बताया कि  सभी विभागों को 2025-2026 का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हो गया है,जनपद को 37 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमे वन विभाग द्वारा 16 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा व 21 लाख पौधों का रोपण अन्य विभागों द्वारा किया जायेगा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग वृक्षारोपण  के लिये जगह का चिन्हीकरण कर ले, वृक्षो की प्रजाति का चयन कर ले 26 तारीख तक सभी विभाग कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराये, वृक्षारोपण हमारा सामाजिक दायित्व है, सभी पंचायत घरो, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, व सरकारी भवनों में पौधरोपण करे सभी विभाग गणना पंजिका मेंटेन रखे  व विभाग के नोडल अधिकारी इसे चेक करें वैठक में निर्देश दिए गए कि घाटों के किनारे पड़े कूड़े का निस्तारण करे,सभी नगर निकाय हर सप्ताह सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलायें,गंगा में मृत जानवरों के अवशेष न बहाये जाये।

Leave a Comment