फर्रुखाबाद:फर्रुखाबाद डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में बी- पैक्स सदस्यता महा अभियान 2023 के अंतर्गत कन्नौज एवं फर्रुखाबाद का संयुक्त जागरूकता सम्मेलन हुआ आयोजित

फर्रुखाबाद,आज 26 अगस्त 2023 को दिन शनिवार फतेहगढ़ स्थित फर्रुखाबाद डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में बी- पैक्स सदस्यता महा अभियान 2023 के अंतर्गत कन्नौज एवं फर्रुखाबाद का संयुक्त जागरूकता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता कोऑपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने की। जिसमें जनपद फर्रुखाबाद से मुख्य अतिथि डायरेक्टर आनंद किशोर द्विवेदी एवं जनपद कन्नौज से मुख्य अतिथि विनय शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित किया।
मुख्य अतिथि पीसीफ डायरेक्टर आनंद किशोर द्विवेदी ने कहा 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद सहकारिता के क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज हुआ केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश में सहकारिता मंत्रालय बनाया। विभाग को मजबूत बनाने के लिए आधुनिकीकरण किया जा रहा है सरकार की साफ मंशा है की जो योजनाएं नीचे तक जा रही हैं वह भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ सके इसलिए डिजिटल माध्यम से पूरे विभाग को जोड़ा जा रहा है। कई वर्षों तक सहकारिता पर आधिपत्य जमा हुए एक राजनीतिक समाजवादी पार्टी के परिवार ने सहकारिता विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। 2017 में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गुजरात की सरकार ने जो सहकारिता के क्षेत्र में मॉडल पेश किया उसको प्रदेश में भी लागू किया जा रहा है। पुराने वर्षों से जमे हुए लोगों को कार्य मुक्त करते हुए नए-नए लोगों को मौका दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि (कन्नौज) विनय शर्मा ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार सहकारिता के क्षेत्र में साफ नीति और नियत के साथ कार्य कर रही है किसानों और नौजवानों के लिए नई-नई कार्य योजनाएं अमल में लाई जा रही हैं। सरकार के द्वारा 50 किलोग्राम के खाद के पैकेट के भारी वजन को देखते हुए 1 लीटर के रूप में नैनो यूरिया का निर्माण किया है इस नैनो यूरिया के उपयोग करने की तकनीक को भी जल्द ही लोगों के बीच रखा जाएगा।
कानपुर मंडल के दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा आपसी सहभागिता के साथ सहकारिता क्षेत्र को आगे बढ़ाने की जरूरत है जिसके लिए बड़े मन से कार्य करना होगा नए-नए युवा कार्यकर्ताओं को अवसर देने की आवश्यकता है समाज की सहभागिता से ही समाज में समृद्धि और जन कल्याण संभव है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश का सहकारी संघ कई वर्षों तक समाजवादी पार्टी के परिवार की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गया था जिसके कारण पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त था उन्होंने कहा कि जब नीति और नेता साफ नियत के हो तो कार्य पारदर्शिता के साथ होता है इसलिए भाजपा सरकार ने साफ नियत और नीति के साथ कार्य किया जिससे सहकारिता क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज हुआ।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन देते हुए कॉर्पोरेट बैंक उपाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने कहा 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक सदस्यता महा अभियान चलाया जाएगा इस महा अभियान के माध्यम से नए-नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा उन्होंने बताया जिला सहकारी बैंक जो कि कई वर्षों से संकलित हानि में था उसमें वर्ष 2020-21 2021-22 एवं 2022-23 में लगातार वार्षिक लाभ अर्जित किया गया है इस अवधि में बैंक ने कुल 445.19 लाख रुपए का वार्षिक लाभ अर्जित करते हुए 2022-23 में अंतत बैंक के पुराने घाटों को समाप्त करते हुए कुल 116.88 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर ने किया।
इस अवसर पर भूमि विकास बैंक अध्यक्ष दिनेश कटिहार डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक फर्रुखाबाद दिनेश चंद्र मिश्रा धर्मेंद्र कटिहार रामेंद्र त्रिपाठी वीरेंद्र कठेरिया कन्नौज से अजय वर्मा नरेश चंद्र कटिहार रामपाल दोहरे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी अभय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।