फर्रूखाबाद:ग्राम कोठी में 15 मई को होगा विशाल बुद्ध महोत्सव एवं बुद्ध जागरण।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 मई 2025 दिन गुरुवार को 2569वीं बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर थाना जहांनगंज के क्षेत्र ग्राम कोठी (कोरीखेड़ा) सम्राट अशोक बुद्ध विहार (पंचायत घर) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौतम बुद्ध सामाजिक उत्थान सेवा समिति द्वारा विशाल बुद्ध महोत्सव एवं बुद्ध जागरण कराया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि पूर्ब लोकसभा प्रत्यासी डॉ नबल किशोर शाक्य अंतरराष्ट्रीय कैंसर सर्जन एवं संगीतकार नंद किशोर शाक्य, अर्ची शाक्य, विशाखा शाक्य, अंजली शाक्य श्रद्धा शाक्य होंगे। कार्यक्रम जो कि बुद्ध वंदना 4:00 बजे से प्रारंभ होगी। इसके बाद 5:00 बजे से  वक्ताओ के विचार होंगे, 7:00 बजे से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के (ग्राम पंचायत कोठी, कोरीखेड़ा) मेघावी छात्रों का सम्मानपत्र वितरण, 8:00 से 9:00 बजे तक भोजन दान का कार्यक्रम, 9:00 बजे से देर रात तक बौद्ध संगीत कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम होंगे।

Leave a Comment