फर्रुखाबाद:-एसएन साध ट्रस्ट की ओर से होगा निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन।

फर्रुखाबाद:-हर वर्ष की भांति एसएन साध ट्रस्ट की ओर से 8- 9 व 10 अक्टूबर 2023 को निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की संयोजक डॉ. रजनी सरीन ने सेवा केंद्र पर मीडिया को शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8- 9 व 10 अक्टूबर को एनएकेपी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होगा। दिव्यांग मरीजों को अपना आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लाना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगों को कृतिम पैर, पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर, वैशाखी,जूते आदि उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेगे।

डॉ रजनी सरीन ने बताया कि इस बार विशेष रूप से कृत्रिम हाथ भी लगाए जाएंगे तथा स्कूली छात्राओं की आंखों का चेकअप भी किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन राजपूत रेजीमेंट के कमांडेंट द्वारा किया जाएगा। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध वर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ शिखर सक्सेना, फिजिशियन डॉ. कार्तिकेय सिंह व डॉ केजी बाथम, डॉ शिवांगी आदि चिकित्सक सहयोग करेंगे। उन्होंने शिविर के बारे में विस्तृत प्रचार करने के लिए मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में गांव की लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर में ठहरने व भोजन की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
एसएन साध ट्रस्ट के प्रमुख राकेश साध ने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि शिविर का व्यापक प्रचार करने में आप लोगों ने काफी सहयोग दिया है। मेरी यही जन्मभूमि है आज के दिन ही पिताजी स्वर्गवासी हो गए थे उनकी यादगार में ही एसएन साध ट्रस्ट की ओर से शिविरों का निरंतर आयोजन करके दिव्यांगों की सहायता की जा रही है।

इस कार्य में विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट बनाने बालों का विशेष विशेष सहयोग है प्रत्येक शिविर में फुट बनाने वाली टीम आती है। श्री एस एन साध ने बताया कि शिविर में कानों का चेकअप का जरूरतमंदों को मशीने उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक शिवरों में बहुत से लोग ट्राई साइकिल से वंचित रह जाते थे। इसीलिए इस बार 45 ट्राई साइकिलों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है कि कोई दिव्यांग खाली न लौटे। अभी तक विकलांगों की बैटरी वाली ट्राई साइकिलों की मांग रहती है जिसको भी भविष्य में पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के पीड़ित लोगों को और तरीकों से सहयोग करने पर विचार किया जा रहा है।

कार्यक्रम में डॉ हरिदत्त द्विवेदी, डॉ शिवांगी, डॉ खान, श्रीमती मधू साध, उदय कश्यप ,अमर साध आदि लोग मौजूद रहे।