फर्रुखाबाद:नगर निकायों में 15वे वित्त आयोग से आवंटित टाइड व अनटाइड ग्रांट तथा अवस्थापना निधि से कराये जाने बाले विकास कार्यो की जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई।

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 25 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार फतेहगढ़ में जनपद के नगर निकायों में 15वे वित्त आयोग से आवंटित टाइड ग्रांट व अनटाइड ग्रांट तथा अवस्थापना निधि से कराये जाने बाले विकास कार्यो की जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी निकाय अपनी कार्ययोजना का पुनः समीक्षा कर आवश्यक कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर चयन कर पुनः प्रस्तुत करे, सभी ई0ओ0 बंधन योजना व मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के प्रस्ताव भी भिजवाये,सभी नई बन रही गौशालाओं का कार्य जल्द ही पूर्ण कराये। इस अवसर पर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति, सभी निकायों के अध्यक्ष, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सभी ई0ओ0 व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment