(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 जनवरी 2025 को जनपद फर्रुखाबाद के पूर्व सैनिक कोर कमेटी एवं कर्नल रोहित भटारा (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी फतेहगढ के द्वारा डी०एन० डिग्री कालेज ग्राउण्ड फतेहगढ़ में 9वाँ वेट्रन्स डे का आयोजन किया गया। इसके तत्वाधान में वेट्रन्स डे रैली भी निकाली गई। जिसकी रवानगी ब्रिगेडियर एस०एच० सन्धू (स्टेशन कमाण्डर फतेहगढ) ने झण्डी दिखाकर की रैली में एन०सी०सी०, आर्मी स्कूल फतेहगढ के बच्चों, बीरनारियों एवं जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
युद्ध में शहीद की पत्नियों (वीरनारी) श्रीमती शान्ती देवी पत्नी शहीद सिपाही कुन्जल लाल, श्रीमती कमलेश कुमारी पत्नी शहीद सिपाही छोटे सिह, श्रीमती कमलादेवी पत्नी शहीद सिपाही राजपाल सिह. श्रीमती दयारानी पत्नी शहीद गार्डसमैन हीरालाल, श्रीमती शान्ती देवी पत्नी शहीद ना०सू० खुशराम श्रीमती सरला देवी पत्नी शहीद सिपाही करन सिह श्रीमती कुष्मा देवी पत्नी शहीद सिपाही कनही सिह को साल उडाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस०एच० सन्धू (स्टेशन कमाण्डर फतेहगढ) रहे। तथा (अ०प्रा०) नवीन कटियार, कमाण्डर सरनाम सिह राठौर, भूतपूर्व सैनिक मंडल सह संयोजक वीरेन्द सिह राठौर, आनरेरी कैप्टन उदयराज सिह, आ०ले० ए०के दीक्षित, सूवेदार राजेन्द्र सिह (अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा संघ) आ०कै० अजय पाल सिह, सूवेदार सुखपाल सिह, हव कौशलेन्द्र सिह, हव० चन्द्रश्वर दीक्षित सहित लगभग 150 पूर्व सैनिको ने भाग लिया। राजपूत रेजीमेंट के बैंण्ड ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। अन्त मे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रोहित भटारा (अ०प्रा०) ने सभी आगुन्तकों को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए जलपान के साथ कार्यकम समापन की घोषणा की।