फर्रुखाबाद : गणित में 99 अंक! फर्रुखाबाद के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल में मचाया, टॉपर्स में धमाल

द दस्तक 24 :, उत्तर प्रदेश : महावीर इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में हाई स्कूल के नतीजों ने मचाया तहलका महावीर इंटर कॉलेज, नगला खैरबंद के हाई स्कूल के परिणामों ने पूरे जिले में सराहना बटोरी है। विशेषकर गणित विषय में छात्रों ने 95 से अधिक अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से असंभव कुछ नहीं।

अध्यापक अमन कुशवाहा का मार्गदर्शन बना सफलता की कुंजी

विद्यालय में गणित विषय के अध्यापक अमन कुशवाहा ने बताया कि बच्चों की मेहनत और निरंतर टेस्ट की श्रृंखला ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। उन्होंने बताया कि “मैंने पढ़ाया और बच्चों ने दिल से पढ़ा।” नियमित टेस्ट, अतिरिक्त किताबों और समर्पण के साथ पढ़ाई का ही यह नतीजा है कि अधिकतर बच्चों ने गणित में 95+ अंक अर्जित किए।

विद्यालय मैनेजर नरेंद्र शाक्य ने दी बधाई

विद्यालय के मैनेजर और जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य ने सभी टॉपर और उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि “इन बच्चों ने अपने माता-पिता और अध्यापकों दोनों का नाम रोशन किया है।”

टॉपर्स की सूची और उनके शानदार अंक

स्थाननामपिता का नाममाता का नामग्रामगणित अंककुल प्रतिशत
1संध्या राठौरपंकज राठौररानीढिलावल9988.3%
2कृष्णाडॉ. विमलेश कुमारडॉ. रेनूनगला खैरबंद9887%
3आर्यन कुशवाहाअवनीश कुशवाहावाहिदपुर9984%
4वीर प्रतापसंदीप सिंहअंजूढिलावल9080%

बच्चों का सपना – बनना है इंजीनियर

इन होनहार विद्यार्थियों ने बताया कि उनका सपना है B.Tech करके इंजीनियर बनना। वे अब इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए भविष्य में देश के विकास में योगदान देना चाहते हैं।

Leave a Comment