फर्रुखाबाद:राजपूत रेजिमेंटल सेन्टर में 75वां सेना दिवस मनाया गया

फर्रुखाबाद, आज 15 जनवरी 2023 को 75वां सेना दिवस मनाया स्मारक के हिस्से के रूप में फतेहगढ के करियप्पा युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। ब्रिगेडियर एच एस संधू, एसएम, कमाण्डांट, राजपूत रेजिमेंटल सेंटर ने सभी रैंकों की ओर से युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया। इस दिन, सैनिकों ने राष्ट्र और इनकी सीमाओं की सुरक्षा और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता और दृढ संकल्प की पुष्टि की।
हर साल भारतीय सेना 15 जनवरी को ‘सेना दिवस’ के रूप में मनाती है, जब जनरल (बाद में फिल्ड मार्शल) के.एम. करियप्पा ने 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से सेना की कमान संभाली थी और सेना के प्रमुख बन गए थे जो कि आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे।
यह दिन सैनिकों की नि:स्वार्थ सेवा और वीरता का सम्मान करने और उसके नागरीकों की सुरक्षा के लिए उनके बलिदान को याद करने का भी अवसर है। इस अवसर पर ब्रिगेडियर एच एस संधू, एसएम, कमाण्डांट, राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के द्वारा फर्रुखाबाद के पूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया गया । इससे सेना में उनकी यात्रा के बारे में एक अंतर्दृष्टि प्रदान की और सशस्त्र बलों के साथ उनकें जुडाव को भी फिर से जीवंत किया।