कायमगंज में दो दिवसीय 22और 23 सितम्बर को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद नरेंद्र सिंह , विशिष्ट अलिशि प्रधानाचार्य राजकीय विद्यालय भटासा, संयोजक श्री योगेश चन्द्र तिवारी, सह संयोजक डॉ. मनोज तिवारी द्वारा मसाल जलाकर लिया गया। इसके बाद संयोजक द्वारा मुख्य अतिथि द्वारा का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया | डॉ. मनोज तिवारी जी ने आये हुए सभी प्रधानाचार्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के समक्ष विद्यालय की छात्राओं में स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत किया । माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में 200 मी० सब जूनियर बालिका दौड़ कराई गयी जिसमें ‘कीर्ति’ ब्रह्मा नन्द इ० का० शुकुरुल्लाहपुर का प्रथम स्थान रोशनी,’ के. एस. आर. इंटर कालेज कम्पिल का द्वितीय तथा ‘सोनी’ जनता इण्टर कॉलेज का तृतीय स्थान रहा । मुख्य अतिथि महोदय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित लिया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि जी ने सभी प्रतिभागियो को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है ।शिक्षा से मस्तिष्क का विकास होता है । उसी प्रकार खेल से शरीर का विकास होता है। सभी छात्र अच्छा प्रदर्शन करते देश दुनियाँ में अपना नाम कमायें। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चंद गंगवार व शिवशंकर राठौर ने किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद चन्द्र गंगवार डी. ए.वी. इंटर कॉलेज रजलामई, श्री खालिद रऊख ऐ.की. इण्टर कालेज शमशाबाद, श्री रावेन्द्र सिंह ज० उ० मा० वि० कुआँखेड़ा, श्री रामेन्द्र सिंह इनामुलहक शाह इंटर का रायपुर, भी दीनद्थाल कृष्ण सहाय इंटर का कम्प्लि ,राजेश राम शास्त्री बरखेड़ा, श्री वीरेश कुमार एस. एन. एम.इंटर कालेज कायमगंज, श्री विश्वमोहनी पाण्डेय कन्या विद्यापीय इंटर का कायमगंज ,डॉ रचना उभाव प्रधानाचार्या जनता राष्ट्रीय कॉ रशीदाबाद, श्रीमती सोनिका त्रिवेदी एल. कुमार नवाबगंज आदि उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में अपना अमूल्य योगदान देने वाले श्री मनोज श्रीवास्तव, विजय बाबू गुप्ता, धर्मेन्द्र मिश्र, श्यामबाबू पाण्डेय, आलोक , ज्ञानेन्द्र सिंह, सौरभ गुप्ता, जौन बाबू, आकाश उपाध्याय, सतीश शाक्य सत्येन्द्र सिंह राठौर, सुलेखा गंगवार, वरुण क्रांति, अमर सिंह, दिनेश अवस्की पी०टी० आई० अनिकेत भारद्वाज तथा पी०टी० आई. विशन दीक्षित, अभिषेक लटिमार, राहुल दीक्षित, नील कमल आदि ।