फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) रायल जेजे आर गेस्ट हाउस में मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, साहित्य एवं संस्कृति, सगीत नाटक अकादमी, पर्यावरण, जनसंरक्षण, नारी सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, नारी शिक्षा गंगा स्वच्छता, गंगा स्वच्छता अभियान से जुडे हुये प्रतिनिधियों के साथ व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदर्शिनी, विचार गोष्ठी/सम्बाद सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं से लाभान्चित किये गये लाभार्थियों एवं लाभान्वित किये गये लाभार्थियों का विवरण निम्नवत् हैः-
मुख्य थीमः महिला सशक्तीकरण, जन सुरक्षा अपराध /भय मुक्त उ०प्र०।
01-दिव्यांगजन विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल एवं अन्य उपकरण का वितरण किया गया।
02-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को आवास हेतु चाबी वितरण किया गया।
03-समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्र 05 लाभार्थियों को पेंशन, पारिवारिक लाभ, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से लाभान्वित किये
जाने हेतु स्वीकृति पत्र वितरण किये गये।
04-कृषि विभाग द्वारा 08 लाभार्थियों को गिनीकिट, ट्रैक्टर चाबी, सोलर पम्प, रोटावेटर प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
05-उद्यान विभाग द्वारा 04 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खादय उद्योग उन्नयन योजना का वितरण किया गया। 06-बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 152 छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण किया गया।
07-जिला उद्योग केन्द्र द्वारा सी०एम० युवा उद्यमी के अन्तर्गत कुल चयनित 150 व्यक्तियों के सापेक्ष 150 व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत करते हुये स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
08-उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा 40 महिला समूहों को सीसीएल एवं सीआईएफ से लाभान्वित किय गया। 09-श्रम विभाग द्वारा 02 लाभार्थियों को मातृत्व शिशु लाभ एवं कन्या विवाह योजना के चेक वित्तरण किये गये।
10-स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
11-प्रोवेशन विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को बाल सेवा योजन एवं कन्या सुंगगला योजना से लाभान्वित किया गया।
12-राजस्व विभाग द्वारा 53 व्यक्तियों को टेबलेट एवं घरौनी का वितरण कराया गया।
13-नगरीय विकास डूडा द्वारा 20 लाभार्थियों को पीएम० स्वनिधि / प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय से लाभान्वित किया गया।
14-पंचायतराज विभाग द्वारा 05 वाद्ययंत्र का वितरण किया गया।
15-आई०टी०आई० विभाग द्वारा 05 लाभाथियों को टेबलेट वितरण किया गया।
16-बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों को राशन का वितरण किया गया।
17-विकास विभाग द्वारा आवेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को अनुदान की चेक वितरित की गयी। इस प्रकार जनपद स्तर पर विभिन्न योजनाओं में कुल 581 लाभार्थियों को लाभान्चित किया गया। इस अवसर पर ऐश्वर्या उपाध्याय क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस (मिशन शक्ति), रेनू जिला समाज कल्याण अधिकारी (महिला संशक्तीकरण / विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित), नम्रता सहायक श्रमायुक्त, पूनम अवस्थी प्रभारी महिला थाना (नारी सुरक्षा), राखी गौतम पुलिस विभाग (महिलाओं के प्रति बचाव / आत्मरक्षा), प्रो० डॉ० रश्मी प्रियदर्शी बद्री विशाल डिग्री कालेज, रीता समूह सखी (स्वयं सहायता समूह महिला और आत्मनिर्भर नारी) राष्ट्रीय आजीविका मिशन फर्रुखाबाद, आंकाक्षा सक्सेना जेल विजिटर (नारी सुरक्षा और संशक्तीकरण), पुष्पा सिंहबअध्यापिका / जिला समन्वय स्काउटगाइड (संशक्त महिला, सशक्त भारत), चन्देश कुमार सिंह अभियोजन अधिकारी (महिलों के प्रति अपराध और सुरक्षा की प्रतिबद्धता) एवं प्रशासन की ओर से आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। साथ ही प्रशासन की ओर से अरविन्द कुमार मिश्र मुख्य विकास अधिकारी, सुभाष प्रजापति अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), श्याम कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी, कपिल कुमार परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, रणजीत कुमार उपायुक्त स्वतः रोजगार आदि लगभग समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गयी।