फर्रुखाबाद:- नकली भारतीय मुद्रा बनाने की सामग्री तथा उपकरणों सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस, एसओजी तथा सर्विलांस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर नकली भारतीय मुद्रा तैयार कर बाजार मे चलाने वाले अभियुक्तगण सौरभ सुमन्त पुत्र गयाप्रसाद निवासी लाल गेट बस स्टैण्ड के सामने थाना कादरीगेट तथा सौरभ यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी हैवतपुर गढिया थाना मउदरवाजा को टीला मसेनी तिराह के पास चार पहिया गाडी औरा हुन्डई एवं नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ व निशान देही से अभियुक्तगण सूरज उर्फ सूर्या उर्फ प्रदीप यादव पुत्र भगवान सिंह निवासी हैवतपुर गढ़िया थाना मउदरवाजा तथा मुकेश शाक्य पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खानपुर थाना कादरीगेट और सुनील पुत्र महेश निवासी चाचूपुर थाना राजेपुर को मोहल्ला अडियाना थाना कादरीगेट क्षेत्र से नकली भारतीय मुद्रा कुल 1,27,000 रु0 व 3,100 रु0 नगद बरामद करके व अन्य नकली भारतीय मुद्रा वनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।