फर्रुखाबाद:भाजपा जिलाध्यक्ष पद के 42 दावेदार एवं प्रांतीय परिषद के 10 नामांकन पत्र प्राप्त-जिला चुनाव अधिकारी ?

(द दस्तक 24 न्यूज़) 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर अभियान के अंतर्गत अंतिम चरण की प्रक्रिया के तहत जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुमन चतुर्वेदी ने जिला अध्यक्ष पद पर इच्छुक कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के नामांकन पत्र प्राप्त किए। नामांकन कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद से 42 लोगों ने जिला अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र जिला चुनाव अधिकारी को दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सुमन चतुर्वेदी जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, पूर्व जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार के साथ कोर कमेटी की बैठक भी की। नामांकन प्रक्रिया आरंभ होते ही कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की भीड़ पार्टी कार्यालय में रही।

जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने जनपद में घोषित हुए 15 मंडलों के अध्यक्षों का माला पहनकर अभिनंदन किया इस अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए बड़ा महत्व रखता है क्योंकि 1980 में स्थापित हुई भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज देश की नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व की सरकार है भाजपा का कार्यकर्ता सदैव राष्ट्र हित के लिए कार्यकर्ता है विषम परिस्थितियों में भी पार्टी का कार्यकर्ता कभी टूटता नहीं है उसी का परिणाम है की अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी में ही लोकतंत्र कायम है। भाजपा का संगठन चुनाव भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के आधार पर होता है जहां पर हर कार्यकर्ता को दायित्वों कार्य करने का अवसर मिलता है।

 जिला चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुमन चतुर्वेदी ने बताया प्रातः 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया रही इस दौरान जिला अध्यक्ष पद के लिए 42 दावेदार एवं प्रांतीय परिषद के लिए 10 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। यह सभी नामांकन पत्र प्रांतीय नेतृत्व को सौंप दिए जाएंगे। आगामी प्रक्रिया प्रांतीय नेतृत्व द्वारा संपन्न की जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, कायमगंज अध्यक्ष शरद गंगवार, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment