फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले/अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन रॉयल जेजेआर कैम्पस फतेहगढ़ किया गया। मेला में तीनों दिवसों में 11 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रिक्तियां 1000 के सापेक्ष मेलों में 327 अभ्यर्थी उपस्थित हुये। मेला तीनों दिवस में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 327 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर 186 अभ्यार्थियों चयन हुआ। जिसमें 84 अभ्यर्थी अप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण हेतु एवं 102 जॉब हेतु चयन किया गया। मेला की व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, बृजेश कुमार कार्यदेशक, रंजीत कुमार सुमन अप्रे० प्रभारी, सुनील कुमार प्लेसमेन्ट प्रभारी विजेन्द्र सिंह, राज किशोर महतो एंव समस्त स्टॉफ रा०औ०प्र०संस्थान फर्रुखाबाद, अमृतपुर एवं कायमगंज उपस्थिति रहे।
फर्रुखाबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से तीन दिवसीय रोजगार मेले में 327 अभ्यर्थी उपस्थित 186 का चयन।
