(द दस्तक 24 न्यूज़) , 12 जुलाई 2024 अपर पुलिस महानिदेशक कानुपर जोन के आदेश के अनुपालन में 28वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन, कानपुर की पुलिस कुश्ती कलस्टर (पुरूष/महिला) (कुश्ती, याक्सिंग, आर्म रेसलिंग एवं बाडीबिल्डिंग) प्रतियोगिता वर्ष-2024 के आयोजन का दायित्व मुझे सौंपा गया था। जिसके अनुपालन में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन स्व० ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोट्स स्टेडियम फतेहगढ में दिन 10 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक सम्पन्न करायी गयी। इस प्रतियोगिता में जोन के जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर, कानपुर देहात, अरिया, इटावा, कन्नीज, फतेहगढ़, झाँसी, ललितपुर एवं जालीन की टीमों द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में कुल-115 (पुरूष/महिला) खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें बाक्सिंग प्रतियोगिता जनपद इटावा के पुरूप खिलाड़ियों द्वारा अपने वर्ग में कुल-27 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजन्ती प्राप्त की एवं जनपद इटावा के महिला खिलाड़ियों द्वारा अपने वर्ग में कुल 21 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल वैजन्ती प्राप्त की। कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद फतेहगढ़ के पुरूप खिलाड़ियों द्वारा अपने वर्ग में कुल-35 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजन्ती प्राप्त की एवं जनपद कानपुर देहात के महिला खिलाड़ियों द्वारा अपने वर्ग में कुल-24 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजन्ती प्राप्त की। बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जनपद फतेहगढ़ के पुरूप खिलाड़ियों द्वारा अपने वर्ग में कुल-26 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजन्ती प्राप्त की एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में जनपद फतेहगढ़ के पुरूष खिलाड़ियों द्वारा अपने वर्ग में कुल 67 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजन्ती प्राप्त की एवं जनपद कानपुर नगर के महिला खिलाड़ियों द्वारा अपने वर्ग में कुल-34 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजन्ती प्राप्त की। जोन टीम हेतु चयन समिति द्वारा प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन किया गया है। उ०प्र०पु० कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 16 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक 06वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ में प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित की गई खेल भावना एवं अनुशासन अच्छा रहा। प्रतियोगिता में टीमों की आवासीय व्यवस्था पुलिस लाइन प्रांगण में की गयी।
मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त टीम मैनेजर / कैप्टन एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त करता हूँ। जिन्होंने प्रतियोगिता में खेल भावना, अनुशासन बनाये रखने एवं प्रतियोगिता संचालन में सहयोग दिया। मैं जनपद के समस्त इलैक्ट्रोनिक / प्रिन्ट मीडिया के समस्त पत्रकार बन्धुओं का भी आभारी हूँ। जिन्होने अपने- अपने चैनलों, समाचार पत्रों में इस प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करते हुए प्रतिभावान खिलाडियों का प्रोत्साहन किया गया। निर्णायक मण्डल में कर्मवीर सिंह, जिला क्रिड़ाधिकारी फतेहगढ़, प्रताप सिंह गंगवार, श्री संजीव कटियार, श्री अरूण यादव, श्री कुलदीप यादव, सचिन सिंह, कुलदीप शर्मा, धीरज सिंह, अथक पटेल, सुभाष यादव, अरविन्द शर्मा, दुर्गा देवी एवं पीटीआई सुनील, पीटीआई जगदीश बघेल द्वारा प्रतियोगिता को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने में निष्पक्ष एवं निर्विवाद निर्णय देकर अहम भूमिका अदा की। जिससे किसी प्रकार का खिलाडियों में असन्तोष पैदा नहीं हुआ। प्रतियोगिता हेतु ग्राउण्ड को तैयार करने में ड्यूटी के अतिरिक्त समय में अन्य अधि०/कर्मचारियों उनिसपु छोटेलाल, पीटीआई सुनील कुमार, अब्दुल हमीद, जगदीश बघेल के सहयोग से प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न।