फर्रुखाबाद : ओप्पो कंपनी प्राइवेट नौकरी छोड़कर 1 वर्ष में 26 वर्षीय युवक ने यूट्यूब से हासिल की सिल्वर बटन

एक कहावत है कि जज्बा अगर कुछ कर दिखाने का हो तो कोई भी काम इतना कठिन नहीं है जो आपको रोक सके यही कहावत साबित कर दिखाइ फर्रुखाबाद के 26 वर्षीय युवक ने उन्होंने मात्र 1 वर्ष में ही यूट्यूब पर वीडियो बनाकर सिल्वर बटन हासिल कर ली उनके यूट्यूब चैनल पर सवा तीन लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं सिल्वर बटन मिलने के बाद परिवार सहित जिले व आसपास के तमाम लोग बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं हम बात कर रहे हैं मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटकुर्री निवासी किसान सुभाष चंद्र सक्सेना के 26 वर्षीय पुत्र सुरजीत कुमार उर्फ राज सक्सेना की अमृत विचार न्यूज़ पेपर की टीम से बात करते हुए सुरजीत कुमार ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा में ओप्पो कंपनी में प्राइवेट जॉब करते थे कोविड-19 के दौरान वह अपने गांव वापस आ गए और उन्होंने अपना एक यूट्यूब पर rajshorts52 नाम से चैनल बनाया जिस पर उन्होंने कॉमेडी इमोशनल भक्ति जैसी वीडियो बनाने शुरू किए देखते ही देखते लोगों ने उनके चैनल को पसंद करना शुरू कर दिया और मात्र 1 वर्ष में उन्होंने यूट्यूब पर सिल्वर बटन हासिल कर लिया अब गोल्डन बटन पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उनके परिवार में उनके पिता सुभाष चंद्र एक किसान हैं उनकी मां एक हाउसवाइफ है वह अपने माता पिता के अकेले पुत्र है दो बड़ी बहनों की शादी हो गई है दो छोटी बहनें पढ़ाई कर रही हैं उन्होंने बीएससी फाइनल की पढ़ाई की है और अब पूरी तरह से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि शुरुआत में परिवार के लोगों ने काफी विरोध किया कहा कि कुछ काम धंधा करो इसमें कुछ नहीं रखा है उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और मेहनत करते रहे 3 अप्रैल को जब उनका सिल्वर बटन आया तो परिवार के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी जाहिर हुई मां व परिवार के अन्य लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की दुआएं की उन्होंने बताया कि जिले व आसपास के लोग उन को बधाई देने के लिए घर पर आ रहे हैं और वह अपने सभी दर्शकों का धन्यवाद देते हैं जिनके प्यार से आज उनको सिल्वर बटन प्राप्त हुआ है दर्शकों का प्यार ऐसे ही बना रहा तो जल्द गोल्डन बटन भी प्राप्त करेंगे