(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 फरवरी 2025 जनपद मे केबीके जाजपुर बंजारा मोहमदाबाद एवं सभी विकास खंड के राजकीय क़ृषि बीज भंडार पर प्रधानमंत्री द्वारा पीएम सम्मान निधि की 19वी किस्त देश के किसानो को जारी की जा रही है. सजीव प्रसारण सभी जगह दिखाया जा रहा है। जनपद मे अब तक 689 करोड़ किसानो को दिया जा चुका है. आज 262000 किसानो को जनपद मे 19वी किस्त जारी हो रही है. सांसद मुकेश राजपूत के वी के पर प्रसारण के मौके पर उपस्थित रहे।
फर्रुखाबाद:पीएम सम्मान निधि की 19वी किस्त देश के किसानो को जारी,केवीके पर सीधा प्रसारण।
