फर्रुखाबाद:सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान मिले 135 नए क्षय रोगी सभी का इलाज शुरू

फर्रुखाबाद, 7 मार्च 2023 जिले में 20 फरवरी से शुरू हुआ सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान चार मार्च को समाप्त हो गया | इस दौरान जिले की 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग कर संभावित मरीजों के सैम्पल लिए गए जिसमें 135 में क्षय रोग की पुष्टि हुई | नए मिले क्षय रोगियों का इलाज शुरू कर दिया गया है l
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का पहला चरण दो दिन यानि 20 और 21 फ़रवरी को चला | इस दौरान जेल, वृद्धाश्रम, मदरसा, नवोदय विद्यालय, बाल सुधार गृह और वन स्टाप सेन्टर के साथ ही अन्य जगहों पर भी संभावित क्षय रोगियों की खोज की गई l
डॉ. गौतम ने बताया कि दूसरा चरण 22 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च को समाप्त हुआ | इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने घर – घर जाकर लोगों से टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी कर क्षय रोगियों की खोज की l
डीटीओ ने बताया कि अभियान जरूर समाप्त हो गया है लेकिन जिस किसी को भी दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, बुखार, बलगम में खून आना, वजन कम होना या भूख न लगने जैसे लक्षण हों तो देर न करके अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं l टीबी की जांच सुविधा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है l
जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के पहले चरण में 4092 लोगों की स्क्रीनिंग कर 122 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए जिसमें से दो लोगों को क्षय रोग निकला उनका इलाज शुरू कर दिया गया l
जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि दूसरे चरण में 4,99,706 लोगों की स्क्रीनिंग कर 1700 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए जिसमें से 133 क्षय रोगी निकले l सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है l