फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 10 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह के निर्देशन में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के नवम दिवस परिवहन विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए प्रदूषण फैलाने वाले तथा बिना कर जमा किए संचालित पाए गए 12 वाहनों को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा इन पर रूपये 1,92,000 का जुर्माना लगाया गया । सीज वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न की भी जांच की गई तथा सीज किए गए वाहनों में 5 में प्रेशर हॉर्न लगे पाए गए। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि अन्य 26 वाहनों के चालान प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र न होने तथा हेलमेट का प्रयोग न करने के अभियोग में किए गए हैं।
एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी द्वारा जनपद के प्रदूषण जांच केंद्रों की सघनता से चेकिंग की गई । जनपद फर्रुखाबाद में 6 प्रदूषण जांच केंद्र संचालित है।वर्तमान में प्रदूषण जांच केंद्रों पर वाहन ले जाने के साथ-साथ इसका संक्षिप्त वीडियो भी अपलोड किया जाता है ताकि जांच कठोरता से हो सके।