फर्रुखाबाद-12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में एनसीसी की बी सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु ( सीएटीसी- 51) एनसीसी कैंप, आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में चल रहा है


फर्रुखाबाद इस कैंप के कैंप कमांडेंट कर्नल प्रवीण शर्मा हैं।बताते चले कि पूरे कैंप के एनसीसी कैडेट्स को चार कंपनियों अल्फा, ब्रैवो, चार्ली तथा डेल्टा में विभाजित किया गया है । मेजर पी पी यादव को अल्फा कंपनी का कंपनी कमांडर, लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर को ब्रावो कंपनी का कंपनी कमांडर, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा को चार्ली कंपनी का कंपनी कमांडर तथा लेफ्टिनेंट अवधेश खोजी डेल्टा कंपनी का कंपनी कमांडर नियुक्त किया गया है । कैम्प के तीसरे दिन सभी प्रतिभाग करने वाले 333 कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण वारी वारी से विद्यालय वार कैडेट्स को फायरिंग रेंज पर सूबेदार राजवीर द्वारा ले जाकर फायरिंग कराकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं पूरे कैंप का दायित्व सूबेदार मेजर हरकेश सिंह देख रहे हैं। कैंप के तीसरे दिन कर्नल रोहित शर्मा द्वारा प्रातः 8:00 बजे ही कैंप में उपस्थित होकर सभी एनसीसी कैडेट्स को पीआई स्टाफ द्वारा ड्रिल, परेड, पीटी का प्रशिक्षण दिलवाया गया। सभी कंपनी कमांडरों ने अपनी अपनी कंपनी में एनसीसी कैडेट्स को चाइल्ड प्रोटेक्शन ,महिला सुरक्षा ,एस एस एस बी में भर्ती के लिए एनसीसी कैडेट्स के क्या अवसर हैं,छात्र एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण करके किस प्रकार पांच दिवसीय इंटरव्यू में प्रतिभाग करते हैं ? आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा तथा सामुदायिक विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा फर्स्ट एड व बैंडेज के प्रकार को समझाया। इसी क्रम में कैंप के चौथे दिन सभी एनसीसी कैडेट्स को जिला परिवहन अधिकारी तथा सीओ यातायात द्वारा ,यातायात से संबंधित जानकारी दी जाएगी तथा खुद को किस तरह से सुरक्षित रखना है ,यह भी बताया जाएगा । कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा ने सभी एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण लेने की हिदायत दी । सभी एनसीसी कैडेट्स मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सूबेदार कमलेश ,जी सी आई वर्तिका पोददार, सूबेदार राजवीर सिंह, सूबेदार मुकेश सिंह, नायब सूबेदार रंजीत सिंह, नायब सूबेदार अशोक कुमार, बीएचएम महेंद्र सिंह ,सीएचएम ढोला राम मैं सभी अतिथि क्रेडिट स्कोर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए । सहयोग के लिए बटालियन के सीनियर हेड क्लर्क गिरीश चंद्र ,मनोज, इंद्रेश तथा अवधेश त्रिवेदी उपस्थित रहे।