फर्रुखाबाद : आईडीएससी शूटिंग ट्रायल कैंप में 12 यू पी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ का रहा दबदबा

फर्रुखाबाद : आईडीएससी शूटिंग ट्रायल कैंप में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के देखरेख में चल रहे हैं, आईडी एससी शूटिंग ट्रायल कैंप का समापन को हो गया।
विभिन्न ग्रुप हैड क्वार्टर से आए हुए एनसीसी कैडेट्स अपने-अपने गंतव्य स्थान को 7 सितंबर 2021 को सभी प्रस्थान करेंगे ।
शूटिंग ट्रायल कैंप में सभी 11 ग्रुप हैड क्वाटर के 110 एन सी सी केडिट को शूटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में मंच का संचालन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में किया ।
विजेता एनसीसी कैडेट्स में एस डब्ल्यू एनसीसी कैडेट में 12 यू पी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ की कैडेट सलोनी ने 140 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,इसी बटालियन की गर्ल् केडिट आँशी ने 136 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना मेरठ की कैडेट शिवानी ने 129 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है । एस डी वॉइस में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के केडिटस ने तीनों स्थान प्राप्त किये है।कैडिट फिरोज खान ने 177 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है , इसी बटालियन के अंकुर पाल ने 172 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि ऋषभ ने 134 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कर्नल रोमिल शर्मा ने सभी विजेता एनसीसी कैडेट्स को मेडल पहनाकर बधाई दी तथा इंटर डायरेक्टरेट शूटिंग चैंपियनशिप मैं प्रतिभाग करने के लिए हौसला अफजाई की। इस प्रकार 12 यूपी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ का शूटिंग कंपटीशन में दबदबा रहा।
सभी चयनित एनसीसी कैडेट इंटर डायरेक्टरेट शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश इंदौर मऊ में प्रतिभाग करेंगे , जहां पर डी.जी.एन.सी.सी .की शूटिंग टीम का चयन किया जाएगा।
कैम्प के दौरान सूबेदार मेजर हरकेश सिंह गुर्जर , सूबेदार राजवीर सिंह,सीनियर क्लर्क गिरीश चंद्र ,जोगेन्दर सिंह तथा समस्त पी आई स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
फर्रुखाबाद :संवाददाता धर्मवीर सिंह