फर्रुखाबाद-12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में एन सी सी की बी सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु ( सी ए टी सी- 51) एनसीसी कैंप, आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में प्रारंभ किया गया

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ में कैंप की शुरुआत ओपनिंग एड्रेस से कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा की गई। जिसमें सभी एनसीसी कैडेट्स को अनुशासित रहते हुए, कैंप में विभिन्न प्रकार के दिए गए प्रशिक्षण को अच्छी तरह से सीखने के निर्देश दिए गए । कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार की कक्षाएं संचालित होगी, जिसमें शस्त्र प्रशिक्षण, कैंप हाइजीन ,राष्ट्रीय एकता और अखंडता, सोशल सर्विस, शस्त्र को खोलना तथा बंद करना,मैप रीडिंग आदि प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। कैंप के प्रथम दिन, मेजर पी पी यादव, लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, लेफ्टिनेंट अवधेश खोजी द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के बारे में सभी कैडेट्स को कक्षा संचालित कराके पाठ पढ़ाया गया। वहीं पी आई स्टाफ द्वारा शस्त्र चलाने के विभिन्न गुण बताए गए। इस कैंप में डी एन डिग्री कॉलेज के 24,म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज के 22,जी आई सी फतेहगढ़ के 24,क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज के 22,एस पी एस इण्टर कॉलेज,राजेन्द्र नगर के 31,आर पी डी सी के 21,आर पी आई सी के 25 ,ए पी एस के 21 एच एल वी एन के 45 बी एस एस आई सी के 31 जे डी जे आई सी के 26,कुल 333 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें हैं,सीनियर डिवीजन के 216 तथा सीनियर डिवीजन (गर्ल्स कैडेट) के 117 कुल 333 एनसीसी कैडेट्स कैंप में प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कैंप में मेजर पी पी यादव, लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा ,लेफ्टिनेंट अवधेश खोजी,सभी एन सीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देंगे।जबकि सूबेदार मेजर हरकेश सिंह को पूरे कैम्प को सुचारू रूप से संचालित कराने का जिम्मा सौंपा गया है।कैम्प को संभालने में तथा प्रशिक्षण प्रदान करने में सूबेदार कमलेश ,जी सी आई, वर्तिका पोददार, सूबेदार राजवीर सिंह, सूबेदार मुकेश सिंह, नायब सूबेदार रंजीत सिंह, नायब सूबेदार अशोक कुमार, बीएचएम महेंद्र सिंह ,सीएचएम ढोला राम तथा बटालियन के सीनियर हेड क्लर्क गिरीश चंद्र ,मनोज, इंद्रेश तथा अवधेश त्रिवेदी सहयोग प्रदान करेंगे ।