फर्रुखाबाद-12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में एनसीसी की बी सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु ( सीएटीसी- 51) एनसीसी कैंप, आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में चल रहा है।


फर्रुखाबाद इस कैंप के कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में कैंप के चौथे दिन सभी एनसीसी कैडेट्स को पी आई स्टाफ द्वारा पीटी परेड कराई गई सभी एनसीसी कैडेट्स को चार कंपनियों में बांटते हुए, सावधान, विश्राम दाएं और बाएं मुड़, तेज चल, सलूट आदि के प्रशिक्षण दिए गए। तत्पश्चात प्रातः 11:00 बजे से क्षेत्राधिकारी अजेय शर्मा द्वारा यातायात से संबंधित जिला पुलिस के बारे में, कानून व्यवस्था के बारे में, यातायात के नियमों के बारे में, एनसीसी कैडेट्स को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सभी एनसीसी कैडेट्स को कानून का पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट के मोटर वाहन ना चलाएं ।हमेशा रोड पर अपनी साइड पर ही चलें। ड्रिंक करके बाहन न चलाएं । चौपहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाएं आदि निर्देश दिए। सभी एनसीसी कैडेट्स ने उनके दिशानिर्देशों को मन से सुना तथा अंत में क्षेत्र अधिकारी द्वारा यातायात संबंधी शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।कैम्प में मेजर पी पी यादव , लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा , लेफ्टिनेंट अवधेश खोजी ,सूबेदार मेजर हरकेश सिंह, सूबेदार राजवीर , सूबेदार कमलेश ,जी सी आई वर्तिका पोददार, सूबेदार राजवीर सिंह, सूबेदार मुकेश सिंह, नायब सूबेदार रंजीत सिंह, नायब सूबेदार अशोक कुमार, बीएचएम महेंद्र सिंह ,सीएचएम ढोला राम आदि मौजूद रहे।