फर्रुखाबाद,भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डी जी एनसीसी नई दिल्ली द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए एनसीसी निदेशालय लखनऊ द्वारा तथा ग्रुप हेड क्वार्टर अलीगढ़ से जारी आदेश के क्रम में जनपद के सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने हेतु 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ को दायित्व सौंपा गया है । जिसके अनुपालन में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा जनपद के सभी शहीदों के परिजनों को पीएमओ ऑफिस से भेजे गए स्मृति चिन्ह / मोमेंटो देकर सम्मानित करने की मुहिम एक बार पुनः चलाई गई ।
आज 12 अक्टूबर 2022 को सुबह 9:00 बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन सूबेदार मेजर हरकेश सिंह तथा सीएचएम भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य / एएनओ लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर को मीडिया मैनेजर तथा शहीदों के परिजनों को उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिलाये जाने हेतु दायित्व सौंपा गया। इस कार्यक्रम का संचालन आर पी डिग्री कॉलेज कमालगंज की एनसीसी कैडेट ज्योति अवस्थी द्वारा किया गया जबकि गार्ड आफ ऑनर का संचालन कैडेट प्रतिज्ञा ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के स्वजनों को एनसीसी कैडेट्स, सूबेदार मेजर तथा एनसीसी ऑफिसर द्वारा शहीदों की प्रतिमा तक धीमी चाल से पहुंचाते हुए, पुष्प अर्पित कर किया गया।परिजनों द्वारा भावुक होकर शहीदों को नमन करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा 6 शहीदों के स्वजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए । शहीद नायक राजेंद्र सिंह 1 फील्ड रेजीमेंट आसाम में ऑपरेशन रैनो के दौरान 1996 में शहीद हुए थे, उनकी पत्नी सुमन देवी निवासी तेरा रब्बू कन्नौज को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शहीद गनर मानसिंह, 23 फील्ड रेजीमेंट 1996 में शहीद हुए थे,उनके भतीजे अमरपाल सिंह निवासी वरौन को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शहीद सिपाही शेओराम जो कि भारत-पाक युद्ध में 1971 की लड़ाई में शहीद हुए थे, उनकी पुत्रवधू राम गीता देवी निवासी बरखा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सिपाही सर्वेंद्र कुमार जो कि कुपवाड़ा सेक्टर में 2013 में शहीद हुए थे, उनकी मां रूपा देवी निवासी उगरपुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सिपाही सर्वेंद्र सिंह राठौर 267 इंजीनियर रेजीमेंट 2010 को कुपवाणा सेक्टर में शहीद हुए थे, उनके पिता शिशुपाल सिंह निवासी से शहसापुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा शहीद हवलदार विश्वनाथ जोकि डोडा सेक्टर 2001 में शहीद हुए थे, इनकी पत्नी रानी देवी निवासी उखरा फर्रुखाबाद को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। कमांडिंग ऑफीसर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि भविष्य में कभी भी एनसीसी की आवश्यकता हो तो तुरंत याद करें, संभव सहायता प्रदान की जाएगी। शहीदों के परिजनों के लिए एनसीसी हमेशा तत्पर रहेगी। इसके उपरांत सभी शहीदों के स्वजनों को बटालियन द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस दौरान बटालियन के सभी क्लर्क तथा पी आई स्टाफ मौजूद रहा ।