(द दस्तक 24 न्यूज़) 12 फरवरी 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रवर्तन फर्रुखाबाद सुभाष राजपूत द्वारा नगर तथा कायमगंज रोड पर बिना फिटनेस संचालित वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चैकिंग में 11 वाहन बिना फिटनेस संचालित पाए जाने पर इन्हें सीज कर दिया गया, इन वाहनों में 01 ऑटो रिक्शा, 9 हल्के भार वाहन तथा 01 जेसीबी शामिल है ।
कायमगंज मार्ग पर रेलवे स्टेशन की रेक से शमशाबाद 300 बोरी यूरिया ले जाते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया तथा उसका चालान कर रुपए 81000 का जुर्माना लगाया गया । ट्रैक्टर ट्रॉली पर राज्य कर विभाग का ई वे बिल भी पाया गया। कायमगंज मार्ग पर ही एक ओवरलोड ट्रक को पकड़कर सीज किया गया तथा उस पर 43000 का जुर्माना लगाया गया । एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा सभी वाहनों पर रुपए दो लाख 31 हजार का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।