फर्रुखाबाद : 10 वर्षीय बालिका ने खेल-खेल में लगाई फांसी हुई मौत

फर्रुखाबाद: गुनगुन पुत्री अनिल कुमार अपने घर में अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी .इसी वक्त उसने घर में छज्जे के पास लेंटर वाली सरिया निकली थी . इस सरिया में बच्चों ने खेल खेल में दुपट्टा फंसाया और गांठ लगाई . गुनगुन ने अपने गले में दुपट्टे को फंसा लिया और लटकने लगी तो बड़ी बहन ने भागकर जाकर परिजनों को बताया. उस समय घर में कोई नहीं था. बच्चे के पिता घर से बाहर थे. जब पिता को जानकारी हुई वह घर आए. तब तक स्थानीय लोग बच्ची को उतार कर तुरंत अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही थाना मोहम्मदाबाद की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची .

सवांददाता: सम्राट सिंह शाक्य