पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली फर्रुखाबाद/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जस्ट डायल एप के माध्यम से लोडिंग एवं परिवहन करने के लिए अंतजनपदीय व अन्तर्राज्जीय ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान वाले जस्ट डायल एप्प पर लॉगिन करके साइबर फ्राड करने वाले 05 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली फर्रुखाबाद/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा साइबर ठग शिवम “गुप्ता कृष्णा पुत्र मुनीश गुप्ता निवासी गढी कोहना थाना कोतवाली फर्रुखाबाद, सचिन राजपूत उर्फ सच्चू पुत्र कुँवरपाल हाल पता राजीव गाँधी नगर थाना कोतवाली व स्थायी पता ग्राम गूजरपुर थाना मऊदरवाजा, दिलीप कुमार पुत्र जयवीर सिंह हाल पता नरकसा थाना कादरीगेट स्थायी पता ग्राम नगला समाधान थाना मऊदरवाजा, राम निवास पुत्र ओम प्रकाश निवासी पीली मस्जिद के पास कर्नलगंज कोतवाली फतेहगढ तथा सत्यम यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी नगला समाधान थाना मऊदरवाजा को आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को मारुती सर्विस सेन्टर देवरामपुर क्रासिंग ठण्डी सडक थाना कोतवाली फर्रुखाबाद से समय करीब 02.07 बजे | गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामदगी 06 अदद मोबाइल, 02 अदद स्मार्ट वॉच, 11 अदद ATM कार्ड, 03 अदद पैन कार्ड, 05 अदद आधार कार्ड, 01 अदद वोटर कार्ड, 01 अदद पीली धातु की चैन, 01 अदद पीली धातु का ब्रेसलेट, 01 अदद गूगल पे स्कैनर, 01 अदद कार की चाबी, 03 अदद पर्स, 03 अदद चैकबुक, 02 अदद पास बुक, 14 अदद सिम, जामातलाशी के कुल 34240 रु0 बरामद हुयी तथा 01 अदद कार ऑडी रजिट्राशन नं0- HR 26CA 1983 बरामद हुयी। ऑडी कार का अन्तर्गत चालान 207 एमवीएक्ट में चालान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछने पर एक साथ बताया कि हम लोग इंटरनेट के माध्यम से अधिक्रत एप्प के क्लोन बनाकर तथा जस्ट डायल एप्प के माध्यम से ग्राहक की जानकारी व जस्ट डायल एप्प पर डायल किये गये मोबाइल नंबर को क्लोन कर तुरंत उस मोबाइल नंबर पर फर्जी तरीके से प्राप्त किये गये सिम के माध्यम से अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए अपने आप को जस्ट डायल एप्प का कर्मचारी बताते हुए उस | मोबाइल नंबर से इंस्ट्रक्शंस फालोअप करने को कहते है और ग्राहकों से सेवा देने का झूठा आश्वासन देते हुए टोकन मनी/अग्रिम धनराशि के नाम पर QR कोड भेजकर भुगतान करने को कहते है। भोले-भाले ग्राहक हम लोगों के झांसे में आकर अग्रिम धनराशि हमारे द्वारा प्रेषित किये गेय QR कोड पर भेज देते है उसके बाद हम लोग अपनी सर्विस को चालाकी एवं छल से डिएक्टिवेट कर देते हैं इसी तरह अन्य दूसरे लोगों को अपने जाल में फसाते है। हम लोगों ने अभी तक इसी प्रकार जालसाजी व फर्जीवाड़ा कर करीब साढ़े तीन से 4 करोड़ रूपये की सम्पत्ती अर्जित की है उपरोक्त धन से हम लोग अपने मंहगे शौक मंहगी गाडियाँ रखकर लग्जरी जीवन व्यतीत करते है।