कलीनगर के जंगल से सटे आबादी क्षेत्र में बाघों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। बुधवार सुबह पिपरिया संतोष गांव की सीमा में फसल में दवा का छिड़काव कर रहा किसान बाघ को देखकर दहशत में आ गया। बाघ धान के खेत से होकर गन्ने के खेत में घुस गया। वनकर्मियों ने निगरानी शुरू कर दी है। कुछ लोगों ने बाघ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
माधोटांडा क्षेत्र का गांव पिपरिया संतोष महोफ रेंज के जंगल से सटा है। बुधवार सुबह गांव निवासी आदेश शर्मा फसल में दवा का छिड़काव कर रहे थे तभी कुछ दूरी पर बाघ को चहलकदमी करते देख वह सहम गए। बाघ धान के खेत से होकर गन्ने के खेत में घुस गया। रेंजर वजीर हसन ने बताया कि बाघ की चहलकदमी को देखते हुए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।