पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में बृहस्तपिवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। दो महिलाओं की हालत बिगड़ गई। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस वक्त हुई, जब किसान और दोनों महिलाएं बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी थीं।
घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हरीपुर जंगल के समीप की है। यहां बिजली गिरने से गांव गुलड़िया खास निवासी किसान संतराम (47), गांव निवासी सियाराम की पत्नी श्रीदेवी (45) और गांव के ही श्यामाचरन की पत्नी चंद्रावती (45) झुलस गईं। सीएचसी लाए गए संतराम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया।
फसल की रखवाली करने गया था किसान
गांव गुलड़िया खास के जगतपाल ने बताया कि उसके पिता संतराम ने गांव भगवंतापुर निवासी हीरालाल के खेत को ठेके पर लिया है। पिता रखवाली करने गए थे। इसके अलावा गांव निवासी श्रीदेवी और चंद्रादेवी जानवरों के लिए घास काटने खेतों में गई थी। दोपहर के वक्त अचानक मौसम खराब हो गया। बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश होने लगी।
बारिश से बचने को ये लोग एक धार्मिक स्थल के समीप खड़े पेड़ के नीचे खड़े हो गए। एकाएक बिजली गिरने से तीनों लोग अचेत हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया तो लोग जुटे। तीनों लोगों को सीएचसी लाया गया।
सीएचसी में चिकित्सक ने संतराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। संतराम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।