मैनपुरी में युवक की मौत पर परिजनों ने जताई नाराजगी, बोले- डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया, उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे कैसे रहेंगे

मैनपुरी में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से युवक की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे आनन-फ़ानन में इलाज के लिए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला दान्नाहार थाना क्षेत्र के कनिकपुर का है।

कनिकपुर निवासी 35 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह पुत्र सिपाही राम बीते कुछ दिनों से शरीर में फुंसी निकलने से स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसका वह अपने पास के ही झोलाछाप डॉक्टर से अपना इलाज कर रहा था। रविवार को डॉक्टर ने उसको इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसकी बिगड़ी तो परिजन उसे इलाज के लिए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में परिवार में चीख पुकार मच गई।

डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन
युवक के भाई बालवीर ने बताया उसके भाई के एक फुंसी निकल आई थी। जिसका इलाज उसने पास के डॉक्टर से लिया। डॉक्टर ने उसको एक सुई लगा दी जिससे वह बेचैन होकर गिर पड़ा और उसकी हालत खराब हो गई। तभी झोलाछाप डॉक्टर मेरे परिजनों के साथ उसको लेकर फिरोजाबाद जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। भाई के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल है।