मैनपुरी में गांव-गांव मिल रहे ‘आई फ्लू’ के मरीज: मैनपुरी की कांशीराम कॉलोनी में 100 से अधिक संक्रमित, यह हैं आई फ्लू के लक्षण

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के बीच जिले में ‘आई फ्लू’ ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिले भर में अचानक आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। शहर के लगभग सभी मोहल्लों और गांवों में आई फ्लू के मरीज देखे जा रहे हैं। आई फ्लू के मरीज बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। शहर की कुछ कॉलोनी में आई फ्लू तेजी से फैलने के कारण लोग दहशत में हैं। कांशीराम कॉलोनी नगला कीरत में 100 से अधिक लोग आई फ्लू की चपेट में हैं।

उमस भरी गर्मी का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। जिले में आई फ्लू (आंखों में संक्रमण) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में आंखों की ओपीडी में 60 प्रतिशत मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में प्रतिदिन आंखों की जांच के लिए 130 से 140 मरीज आ रहे हैं। जबकि एक सप्ताह पूर्व नेत्र रोग विभाग में आने वाले मरीजों की संख्या 30 से 40 होती थी। पिछले एक सप्ताह से आंखों में फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं।

इस समय हालत यह है कि 60 प्रतिशत ओपीडी आई फ्लू के मामलों की है। हर दूसरा मरीज अपने आप को आई फ्लू से परेशान बता रहा है। पिछले एक सप्ताह में नेत्र रोग विभाग में 556 मरीज उपचार के लिए पहुंचे हैं। वैसे तो हर तरफ आई फ्लू के मरीज देखे जा रहे हैं लेकिन शहर के कांशीराम आवास नगला कीरत के हाल सबसे चिंताजनक है। यहां लगभग हर घर में आई फ्लू के मरीज हैं। कांशीराम कॉलोनी नगला कीरत में 100 से अधिक लोग आई फ्लू की चपेट में बताए जा रहे हैं।

यह है आई फ्लू
आई फ्लू में आंखों में जलन होती है। आमतौर पर यह एक एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है। कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण भी इसके लिए जिम्मेदार होता है। श्वसन तंत्र या नाक-कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण वायरल कंजंक्टिवाइटिस हो जाता है। संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी चपेट में आ जाती है।

यह हैं आई फ्लू के लक्षण
आंखें लाल होना
आंखों से पानी आना
आंखों में तेज जलन होना
पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होना
आंखों में चुभन होना और सूजन आना
आंखों में खुजली होना

यह हैं आई फ्लू के बचाव के उपाय
बरसात के मौसम में हाथों को नियमित रूप से साबुन से साफ करते रहें।
आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें।
आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएं।
किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
आंखों पर बार-बार हाथ नहीं लगाएं।
अगर संक्रमित आंख को छुएं, तो हाथ अच्छे से साफ करें।
गंदगी और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
संक्रमित व्यक्ति से हाथ नहीं मिलाएं न ही उसकी वस्तुओं को छुएं
इस सीजन में स्विमिंग से बचें।


आई फ्लू से प्रभावित बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाएनेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा कि बरसात के बाद इस तरह की दिक्कत बढ़ती हैं। ऐसे में घबराने की नहीं बल्कि जागरूक रहने की जरूरत है। सावधानी बरतें और जरा भी दिक्कत होने पर तुरंत उपचार लें। झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़ें।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ