पीलीभीत में एक घर के कमरे मेें रखे सिलिंडर में अचानक विस्फोट हो गया। इससे दीवारों टूट गई और लिंटर में दरारें पड़ गईं। साथ ही काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उस समय घर के सदस्य मोहल्ले के ही दूसरे मकान में थे। बुआ-भतीजा शहर से ही दवा लेने के लिए गए हुए थे। विस्फोट की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सूचना दी।
मोहम्मद सलीम के मुताबिक, उनके चाचा नईम का घर मोहल्ला शेर मोहम्मद में है। बुधवार को चाचा नईम, चाची चमन, बेटी शहबाज मोहल्ले में ही दूसरे मकान में थे। दूसरे चाचा आरिफ खां नमाज पढ़ने गए थे। घर पर बुआ रेहाना व चचेरा भाई आजम रह गया था। बुआ की शाम करीब साढ़े चार बजे के करीब अचानक तबीयत खराब हो गई।
इस पर आजम घर में ताला लगाकर बुआ को शहर के ही निजी अस्पताल में दवा दिलाने चला गया। कुछ दिन पूर्व ही चाचा ने सिलिंडर एजेंसी से लिया था। जोकि अंदर वाले कमरे में रखा हुआ था। अचानक तेज आवाज के साथ सिलिंडर में विस्फोट हो गया। इससे आसपास के घर तक हिल गए। धमाका इतना तेज था कि कमरे के बराबर वाले कमरे का लिंटर, बीच की दीवार, और कमरे में रखा अन्य सामान पूरी तरह से तहस नहस हो गया। सिलिंडर के भी कई टुकड़े हो गए।कमरे में रखा फ्रिज भी पूरी तरह से टूट गया। आवाज सुनकर लोगों ने बाहर निकल कर देखा, तो उनके घर से धुंआ निकल रहा था और बदबू आ रही थी। इसके बाद मामले की जानकारी दी गई। जानकारी लगते ही वह उनके घर पहुंचे और मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़ा। इसके बाद घर में प्रवेश किया, तो देखा कि कमरों में बरामदे में रखा सारा सामान तहस नहस हो गया था। कमरों का मलबा सामान के ऊपर पड़ा था। सूचना पर पुलिस व एजेंसी के कर्मचारी भी पहुंच गए।
हो सकती थी बड़ी घटनाआसपास के लोगों के मुताबिक विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इसके बाद घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। अगर सिलिंडर से किसी तरह आग लग जाती, तो उस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता था। घटना के बाद से आसपास के लोग तक सहमे हुए दिखाई दिए।