पीलीभीत में आवागमन शुरू होने से पहले ही पुलिया और सड़क खराब

शारदा नदी पार के आजाद नगर के पास पुलिया से आवागमन शुरू भी नहीं हो पाया कि उसके समीप दोनों ओर 50-50 मीटर सड़क बाढ़ के पानी में बह गई। सड़क और पुलिया का निर्माण हाल ही में 3.73 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। इसके अलावा भी बाढ़ के दौरान पानी के तेज बहाव से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं। इनसे अब तक आवागमन नहीं हो पा रहा है।

इस बार भी नदी किनारे और शारदा के पार बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। शारदा नदी के पार के गांव आजाद नगर में 1800 मीटर सड़क और पुलिया का निर्माण हाल में कराया गया था। पुलिया से आवागमन शुरू हो पाता, इससे पहले ही दोनों ओर की 50-50 मीटर सड़क बह गई।