पीलीभीत में जिला अस्पताल में सोमवार को भी बड़ी संख्या में आई फ्लू के मरीज पहुंचे। तापमान में गिरावट आने के बाद भी आई फ्लू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है, इससे डॉक्टर हैरान हैं।
सोमवार को जिला अस्पताल में आई फ्लू से पीड़ित करीब 350 मरीज पहुंचे। भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों को पर्चा बनवाने और दवा लेने के लिए काउंटर के आगे लाइन लगाकर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। नेत्र परीक्षण अधिकारी विकास अग्रवाल ने बताया है कि रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल में मरीजों को सिफरोफ्लोक्सिन आईड्रॉप दिया जा रहा है। उनका कहना है कि तापमान में कमी आने पर आई फ्लू का प्रकोप घटने लगता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है।
पर्चा बनवाने में ही घंटों लग गए। डॉक्टर ने दवा लिखी है। दवा काउंटर से सिर्फ एक आई ड्रॉप दिया गया। घर के अन्य सदस्य भी आई फ्लू की चपेट में हैं।